डब्लूटीआई क्रूड गिर सकता है 48-45 डॉलर पर, एमसीएक्स क्रूड (MCX Crude) में करें बिकवाली

अनुज गुप्ता
वीपी-रिसर्च (कमोडिटीज एंड करेंसीज), एंजेल कमोडिटीज
कच्चे तेल (Crude Oil) के अंतरराष्ट्रीय भावों में जिस तरह से कमजोरी आ रही है, उससे ऐसा लगता है कि दिसंबर में अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्लूटीआई) क्रूड फ्यूचर के भाव 48 डॉलर से 45 डॉलर तक फिसल सकते हैं। यहाँ भारतीय बाजार में इसी के अनुरूप बिकवाली करने की रणनीति बेहतर होगी। एमसीएक्स क्रूड का भाव अभी 3670 रुपये पर है और दिसंबर सीरीज (एक्सपायरी 20 दिसंबर) में यह 3500 से 3400 रुपये तक गिर सकता है। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3840 रुपये पर रखना चाहिए। 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें हाल में काफी नीचे आयी हैं क्योंकि सऊदी अरब ने नवंबर में अपना तेल उत्पादन बढ़ा कर अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर ला दिया है। इस महीने में सऊदी अरब का तेल उत्पादन प्रतिदिन 111-113 लाख बैरल का रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव घट कर 60 डॉलर के आसपास चल रहा है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड 51 डॉलर के आसपास है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)