चालू वित्त वर्ष में सबसे निचले स्तर पर डीजल के दाम, 5 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम

शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि इस वित्त वर्ष में डीजल की कीमतें सबसे निचले स्तर पर आ गयी हैं।

पिछले दो महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगभग 30 फीसदी गिरने के बाद स्थिर हो रही हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.24 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि कल 70.29 रुपये की तुलना में डीजल शुक्रवार को 64.57 रुपये के मुकाबले 65.50 रुपये पर रहा।
देश की बिजनेस कैपिटल मुंबई में शनिवार को पेट्रोल कल के भाव 75.91 रुपये की तुलना में 75.96 रुपये पर है और शुक्रवार को 67.58 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 8 पैसे की गिरावट के साथ डीजल 67.50 रुपये पर है।
चेन्नई और कोलकाता जैसे अन्य मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 72.99 रुपये और 72.43 रुपये पर है, जो कल की तुलना में 5 पैसे ऊपर हैं। कल के मूल्य की तुलना में इन शहरों में डीजल 68.16 रुपये और 66.26 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2 पैसे और 7 पैसे की गिरावट आयी है।
भारत में खुदरा ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और रुपया-डॉलर विनिमय दर दोनों पर निर्भर करती है।
ब्रेंट क्रूड करीब 60 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर हो रहा है, जबकि रुपया 72 के स्तर के करीब है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)