कच्चे तेल के दामों में गिरावट से डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

विदेशी मुद्रा प्रवाह में तेजी से गिरावट और निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की लगातार की जा रही बिक्री के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट की वजह से डॉलर के मुकाबले रुपया अब 70 के स्तर को तोड़ दिया है।


इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले विदेशों में कुछ मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी ने से रुपये को समर्थन हासिल हुआ है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में घरेलू इकाई 70.05 रुपये पर खुला, कच्चे तेल में गिरावट की वजह से डॉलर के मुकाबले 69.87 के स्तर पर पहुंच गया।
ब्रेंट क्रूड, मंगलवार को 4.2% गिरकर 14 महीने के निचले स्तर 57.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
मंगलवार को डॉलर में काफी कमजोरी देखी गयी थी। 112 पैसे की मजबूती के साथ पांच साल में पहली बार एक दिन में रुपया इतना मजबूत हुआ। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)