साल के आखिरी दिन भी गिरे डीजल-पेट्रोल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 69 रुपये के नीचे

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में साल के आखिरी दिन भी गिरावट जारी रही।

जहां पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे तक की कटौती की गई थी, वहीं प्रमुख भारतीय शहरों में डीजल की कीमत में 23 पैसे की कमी आयी है। ईंधन की कीमतों में गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने की वजह देखी जा रही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69 रुपये से नीचे चली गयी और यह 68.84 रुपये पर है। डीजल 62.86 प्रति लीटर पर है।
मुंबई में, आज पेट्रोल रविवार के 74.67 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 74.47 रुपये में बिक रहा है। आर्थिक राजधानी में डीजल कल के 66.01 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 65.76 रुपये पर बिक रहा है।
अन्य मेट्रो शहरों में भी ईंधन की कीमतें गिर गईं। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 20 पैसे घटकर 71.41 रुपये और 70.96 रुपये हो गयी हैं। दोनों शहरों में डीजल आज क्रमशः 66.35 रुपये और 64.61 रुपये पर है।
अक्टूबर में ईंधन की कीमतें अपने उच्चतम मूल्य पर थीं, जब कच्चे तेल की कीमतें 86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छू गयी थीं। हालांकि, जल्द ही दरों में गिरावट शुरू हुयी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने लगीं। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)