शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत फिर से 69 रुपये/लीटर के पार

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में शुक्रवार को फिर बढ़ोतरी हुयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है।

शुक्रवार के संशोधन के बाद, देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 18-32 पैसे प्रति लीटर महँगी हो गयीं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 68.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.53 रुपये पर था। कल की कीमत के मुकाबले डीजल आज 62.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 74.72 रुपये हो गयी, जबकि गुरुवार की कीमत 74.53 रुपये थी। मुंबई में डीजल 30 पैसे महंगा होकर 65.73 रुपये हो गया।
अन्य दो महानगरों- चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमशः 71.67 रुपये और 71.20 रुपये पर है, जबकि गुरुवार को क्रमशः 71.47 रुपये और 71.01 रुपये पर रहा। इसी तरह, इन दोनों शहरों में डीजल शुक्रवार को क्रमशः 66.31 रुपये और 64.58 रुपये पर था।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष की टिप्पणियों से क्रूड की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी, लेकिन अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को आश बनी हुयी है। शुक्रवार को क्रूड की कीमतों में मामूली गिरावट आयी और ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21% की गिरावट के साथ 61.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार की कीमत में गिरावट के बावजूद, ब्रेंट क्रूड 7% से अधिक साप्ताहिक लाभ ले चुका है।
इस बीच, रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया। शुक्रवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की कमजोरी के साथ 70.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)