शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर

अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 70.59 रुपए पर पहुँच गया।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया कमजोर होकर 70.50 रुपये पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 70.59 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे नीचे है।
अत्यधिक अस्थिर व्यापार में, स्थानीय मुद्रा 70.44 रुपये के उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त दिखाती है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 8 पैसे घटकर 70.49 के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मुद्रा पर अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती। दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से घरेलू इकाई को सहारा दिया। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.96% की नरमी के साथ 59.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता हुआ देखा गया।
इस बीच, विदेशी फंडों ने शुद्ध आधार पर पूँजी बाजार से 687.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 123.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 173.38 अंक यानि 0.48% की गिरावट के साथ 35,836.46 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 0.57% यानि 61.20 अंक की गिरावट के साथ 10,733.75 पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)