शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे फिसलकर 71.24 पर खुला

डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ फॉरेक्स मार्केट में शुरुआती कारोबार में 71.24 पर पहुँच गया।

व्यापारियों ने कहा कि कुछ मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती से स्थानीय इकाई पर दबाव देखा गया है।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया कमजोर होकर 71.12 पर खुला, फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 71.24 पर पहुँच गया। यह पिछले बंद से 21 पैसे नीचे रहा। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 71.03 पर बंद हुआ था।
व्यापारियों ने कहा, ताजा विदेशी फंड प्रवाह और घरेलू इक्विटी में सकारात्मक शुरुआत ने घरेलू इकाई के नुकसान को कम किया। ऑकड़ों के मुताबिक विदेशी फंडों ने गुरुवार को पूँजी बाजार से 842.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 727.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.90% नीचे 61.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, घरेलू इक्विटी बाजार मामूली रूप से ऊपर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 43.5 अंकों की तेजी के साथ 36,417.58 पर खुला। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2019)