कच्चे तेल में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर खुला

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से शुरआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी गयी।

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 71.22 के स्तर पर खुला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि कुछ मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती और इक्विटी में नरमी की वजह से रुपये पर दबाव देखा गया है। हालांकि, विदेशी फंड प्रवाह ने रुपये के नुकसान को कम किया है।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया कमजोर नोट पर 71.19 पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.22 पर गिर गया, जो इसके पिछले बंद भाव से 12 पैसे कम है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 71.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी फंडों ने सोमवार को पूंजी बाजार से 223.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 92.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.32% बढ़कर 60.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता हुआ देखा गया।
इस बीच, घरेलू इक्विटी बाजार कमजोर नोट पर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 110.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,546.64 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 42.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,618.85 पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)