कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरा

वैश्विक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आयातकों और बैंकों की ओर से ग्रीनबैक की बढ़ती माँग के बीच गुरुवार को इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 70.94 के स्तर पर आ गया।

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.46% बढ़कर 63.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। रुपया 70.91 पर कमजोर खुला और गिरकर 71.05 पर आ गया, उसके बाद और कमजोरी देखी गयी और 14 पैसे की नरमी के साथ 70.94 पर कारोबार करता हुआ देखा गया।
बुधवार को वैश्विक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और भारी विदेशी फंड के बहिष्कार के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कम होकर 70.80 पर बंद हुआ था। अस्थायी आधार पर विदेशी निवेशकों ने अस्थायी एफपीआई आँकड़ों के अनुसार बुधवार को शेयरों से 676.63 करोड़ रुपये निकाल लिए। इस बीच, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 60.05 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,974.06 अंक पर पहुँच गया। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)