सोने (Gold) की कीमत 2,000 डॉलर के पार, घरेलू बाजार में 55,000 रुपये से ऊपर

अनुज गुप्ता
डिप्टी वीपी - रिसर्च (कमोडिटीज एंड करेंसीज), एंजेल कमोडिटीज
आज सोने (Gold) की कीमत एक नये उच्चतम स्तर 55,260 रुपये तक पहुँच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 2,039 डॉलर प्रति औंस के नये शिखर पर चला गया।

अमेरिकी जीडीपी (US GDP) को लेकर नये सरकारी आँकड़ों के चलते डॉलर में कमजोरी आयी है, जिसके चलते सोने में नयी तेजी बनी। कोरोना वायरस के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़ा आघात लगा है। इस साल की दूसरी तिमाही के दौरान अमेरिकी जीडीपी में 32.9% की जबरदस्त गिरावट आयी है। साथ ही पिछले सप्ताह रोजगार घटने के आँकड़े भी बढ़े हैं। इन सबके चलते अमेरिका में बॉन्ड यील्ड गिर रहा है।
हमारा मानना है कि सोने का रुझान मजबूत बना रहेगा। कारोबारी 2,080 डॉलर और 2,100 डॉलर के अगले लक्ष्यों को ध्यान में रख कर खरीदारी कर सकते हैं। घरेलू बाजार में सोना 57,000 से 59,000 के स्तरों को छू सकता है।
चांदी भी इस समय 71,800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुँच गयी है, जो 9 वर्षों का उच्च स्तर है। हमें आशा है कि सोने के साथ ही तेज चलते हुए चांदी भी 75,000 रुपये से 78,000 के ऊपरी स्तरों को छू सकती है। वैश्विक बाजार में यह 30 डॉलर से 31 डॉलर के स्तर पर पहुँच सकती है। (शेयर मंथन, 5 अगस्त 2020)