बेस मेटल में नकारात्मक शुरुआत की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। अमेरिकी कंज्यूमर कंफिडेंस के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

तांबे की कीमतें 443-452 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। लेड की कीमतें156-160 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 205-209 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 740-755 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 135-138 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। पिछले हफ्ते की बढ़त के बाद कल के कारोबार में तांबे की कीमतों में तेजी गिरावट हुई। चीन में स्टील उद्योग में नरमी के कारण शंघाई में निकल की कीमतों में 2% से अधिक की गिरावट हुई। चीन के स्टील उद्योग में दो तिहाई निकल की माँग होती है। इंटरनेशनल लेड एंव जिंक स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व स्तर पर लेड बाजार में इस वर्ष लगभग 1,25,000 टन लेड की कमी रहने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)