बेस मेटल में मिले-जुले कारोबार की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल में मिला-जुला कारोबार होने की संभावना है। तांबे की कीमतें 432-440 रुपये के दायरे मे कारोबार कर सकती हैं।

चीन की ओर से माँग को लेकर आशंका के कारण कल तांबे की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई है कोमेक्स में तांबे के मार्च डिलीवरी की कीमतें 1.9% लुढ़कर 3.0985 डॉलर प्रति पाउंड हो गयी है। चीन द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए कार्रवाई के तहत तांबे के स्टेल्टरों के बंद होने से माँग में कमी आने की आशंका है। लेड की कीमतें 154-157 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जिंक की कीमतों 202-206 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। है। एल्युमीनियम की कीमतों 133-135 रुपये दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन की स्टील उद्योग में नरमी के कारण शंघाई में निकल की कीमतों में गिरावट हुई है और कीमतें छह हफ्ते से अधिक के निचले स्तर पर पहुँच गयी है। चीन के स्टील उद्योग में दो तिहाई निकल की माँग होती है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)