बेस मेटल में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है। अमेरिकी शिकागो पीमएआई के आँकड़ो से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

तांबे की कीमतें 435-443 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 130-136 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। लेड की कीमतें 155-159 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जिंक की कीमतें 202-207 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। निकल की कीमतें 730-745 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए कार्रवाई और प्रॉपर्टी बाजार में नरमी के बावजूद मैनुफेक्चरिंग सेक्टर में अश्चार्यजनक बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में चीन का मैनुफैक्चरिंग पीएमआई 51.8 है जबकि अक्टूबर में यह 51.6 रहा था। पेरू के सादर्न कॉपर के श्रेमिकों के दो बड़े संगठनों ने मुनाफे में उचित हिस्सेदारी की माँग को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल का नौवाँ दिन पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)