बेस मेटल में है खरादीरी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल में निचले स्तरों पर खरीदारी होने की संभावना है। अमेरिकी आईएसएम नॉन मैनुफेक्चरिंग पीमएआई के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

तांबे की कीमतें 440-445 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 132-134 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। लेड की कीमतें 160-164 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 202-207 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 725-740 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन मैनुफैक्चरिंग माँग के बरकरार रहने के कारण लंदन में तांबे की कीमतों को मदद मिली। डॉलर के मजबूत होने का असर भी तांबे की कीमतों पर नही पड़ा। चीन की मैनुफैक्चरिंग गतिविधियों में विस्तार देखा जा रहा है लेकिन नवंबर में पिछले पांच महीने में सबसे सुस्त रफ्तार से बढ़ी है। चीन द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए कार्रवाई के कारण एल्युमीनियम स्मेल्टरों के लिए नये नियम लागू किये गये हैं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)