कच्चा तेल और नेचुरल गैस में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है। कच्चे तेल की कीमतें 3,800-3,865 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

आज तेल की कीमतों में स्थिरता है, जो 2015 के मध्य के बाद उच्चतम स्तर से दूर नही हैं। अधिक माँग के बीच ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती के कारण तेल की कीमतों को मदद मिली है। इसके साथ अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा स्तर से माँग में बढ़ोतरी को लेकर संदेह बढ़ता जा रहा है। पाइपलाइन की समस्या का समाधान कर लिया गया है और ईरान में विरोध प्रदर्शनों का तेल उत्पादन पर कोई असर नही पड़ रहा है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतें 190-205 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जनवरी में कम तापमान होने के अनुमान के बाद हीटिंग के लिए माँग में बढ़ोतरी होने के कारण अमेरिकी नेचुरल वायदा की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)