बेस मेटल में मिले-जुले कारोबार की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रूझान रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतें 450-448 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 138-142 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 160-163 रुपये दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 211-215 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 785-800 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। आज लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है, लेकिन कीमतें अभी भी चार वर्ष के उच्च स्तर के नजदीक कारोबार कर रही है। चीन की और से माँग के बने रहने और डॉलर के कमजोर होने से कीमतों को मदद मिलती रह सकती है। लंदन में जिंक नकद की कीमतें 26 डॉलर के प्रीमियम पर कारोबार कर रही हैं। कारोबारियों का सुझाव है कि बैकवार्डेशन के कारण शंघाई वेयर हाउस से डिलीवरी को बढ़ावा मिला है, जहाँ स्टॉक दिसंबर के बाद 10,000 टन के स्तर पर पहुँचने गया था। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)