बेस मेटल में तेजी बरकार रहने की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है।

अमेरिकी होम सेल्स के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। तांबे की कीमतें 445-460 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 141-144 रुपये, लेड की कीमतें 166-169 रुपये, जिंक की कीमतें 219-222 रुपये और निकल की कीमतें 840-865 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। एक्सचेंजों के वेयरहाउसों में तांबे के भंडार में बढ़ोतरी के बावजूद डॉलर के कमजोर होने के कारण कल तांबे की कीमतों में एक महीने के निचले स्तर से उछाल दर्ज की गयी। एलएमई के राजिस्टर्ड में ऑर वारंट स्टॉक 24,325 टन बढ़कर 44,825 टन हो गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तमाल होने वाले बैटरियों की बढ़ती माँग के कारण निकल की कीमतें ढाई वर्ष के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। एलएमई में निकल 5.7% की बढ़ोतरी के साथ 13,580 डॉलर प्रति टन के स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)