बेस मेटल में अस्थिरता की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है।

अमेरिकी फैक्ट्री ऑर्डर्स के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। तांबे की कीमतें 450-460 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 140-144 रुपये, लेड की कीमतें 169-173 रुपये, जिंक की कीमतें 227-231 रुपये और निकल की कीमतें 850-870 रुपये का दायरे में कारोबार कर सकती है। ग्लेनकोर ने कहा है कि 2018 में तांबे के उत्पादन में लगभग 1.5 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी हुई हैं। क्योंकि कांगो स्थित काटंग खदान से लगभग 1,50,000 टन तांबे के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। 2017 ग्लेनकोर का तांबा उत्पादन 8% कम होकर 1.3 मिलियन टन रह गया था। 2017 में चिली में इस्कॉन्डीडा खदान बाधित होने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में तांबे का उत्पादन थोड़ा कम हुआ है। इस बीच लंदन में निकल की कीमतों में तेजी के बाद शंघाई में भी निकल की कीमतों में आज तेज उछाल दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)