कच्चे तेल में मजबूती, प्राकृतिक गैस में गिरावट का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ खुल सकती है और 4,150-4,230 रुपये के दायरे में करोबार कर सकती है।
अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी के बावजूद ओपेक एंव रूस द्वारा उत्पादन में कटौती का अधिकाधिक अनुपालन किये जाने के कारण नाइमेक्स में तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। नाइजीरिया और सऊदी अरब में अधिक उत्पादन की भरपायी वेनेजुएला में उत्पादन में गिरावट से हुई है। ओपेक ने जनवरी में 32.4 मिलियन बैरल प्रति दिन उत्पादन किया है जो दिसंबर की तुलना में 1,00,000 बैरल प्रति दिन अधिक है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है और कीमतें 180-189 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। अमेरिका में अगले दो हफ्ते में ठंड कम रहने के अनुमान के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तीन हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 26 जनवरी को समाप्त हफ्ते में गैस का कुल भंडार 99 बिलियन क्यूबिक फीट कम हुआ है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)