कच्चे तेल में हो सकती है जवाबी खरीद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतें गिरावट के साथ खुल सकती है, लेकिन निचले स्तर पर शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है।
कच्चे तेल की कीमतें 3,940-4,050 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी और सीजनल माँग में कमी की आशंका से ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें आज 2018 के निचले स्तर पर पहुँच गयी है। कस्टम विभाग के आँकड़ों के अनुसार जनवरी में चीन का कच्चे तेल आयात वर्ष-दर-वर्ष 20% की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 40.64 मिलियन टन के स्तर पर पहुँच गया है। अमेरिकी ऊर्जा विबभाग के अनुसार 2018 में अमेरिकी कच्चे तेल उत्पादन 1,970 रुपये के बाद पहली बार औसतन 10 मिलियन बैरल प्रति दिन के ऊपर 10.25 मिलियन बैरल प्रति दिन के स्तर पर पहुँच गया है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में अवस्थिरता रहने की संभावना है। औरकीमतें 174-180 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। आज गैस भंडार आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। अगले हफ्ते अमेरिका में कम ठंड के अनुमान के बाद गैस की माँग कम होने की आशंका से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में छह हफ्रते के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)