बेस मेटल में तेजी का रुझान - एसएमसी

विश्व बाजार में वापसी के कारण बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।

तांबे की कीमतें 437-445 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 138 -141 रुपये , लेड की कीमतें 160-165 रुपये और जिंक की कीमतें 217-222 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जनवरी में चीन में अधिक घरेलू उत्पादन और कुछ प्रतिबंधों के कारण कच्चे तांबे का आयात लगातार दूसरे महीने कम हुआ। विश्व शेयर बाजार में अस्थिरता जारी रहने के कारण अन्य बेस मेटल सहित तांबे की कीमतों में लगभग 3% की गिरावट हुई है। मौजूदा कीमतों के काफी अधिक होने से भी कीमतों पर दबाव बढ़ा है। एलएमई के वेयर हाउसों में लेड का स्टॉक 1,375 टन कम होकर 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)