बेस मेटल में मिला-जुला रुझान - एसएमसी

मिले-जुले रुझान के कारण बेस मेटल की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतें 437-444 रुपये, एल्युमीनीयम की कीमतें 138-141 रुपये, लेड की कीमतें 162-165 रुपये, जिकं की कीमतें 218-22 रुपये और निकल की कीमतें 830-860 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। चीन के कस्टम विभाग के आँकड़ों के अनुसार जनवरी में चीन में कच्चे मालों के अधिक आयात के बाद तांबे की की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई। कस्टम विभाग के अनुसार जनवरी में चीन में कच्चे तांबे का आयात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16% बढ़ कर 4,50,000 टन हो गया है। 2017 में कुल 4.7 मिलियन टन आयात हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.7% था। जनवरी में तांबा कंसेन्ट्रट के आयात में भी पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)