कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस दोनों में बढ़त का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में पिछले हफ्ते की बढ़त बरकरार रह सकती है।
कच्चे तेल की कीमतें 4,080-4,160 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में कटौती जारी रखने से कीमतों को मदद मिल रही है। सउदी अरब द्वारा जनवरी-मार्च में तय सीमा से भी कम तेल उत्पादन करने के बयान के बाद आज तेल की कीमतों को मदद मिल रही है। इसी दौरान सउदी अरब औसतन 7 मिलियन बैरल प्रति दिन से भी कम तेल का निर्यात करेगा। सउदी अरब को उम्मीद है कि ओपेक और उसके सहयोगी देश तेल बाजार में स्थिरता के लिए एक स्थायी फेमवर्क का निर्माण करेंगें। नेचुरल गैस वायदा की कीमतें बढ़त के साथ खुल कर 172-180 रुपये के दायरे कारोबार कर सकती है। बेकर ह्यूज के अनुसार पिछले हफ्ते में रिंगो की संख्या 7 कम होकर 177 रह गयी है, जबकि तेल और गैस रिंगों की कुल संख्या 7 बढ़ कर 839 हो गयी है। शेयर मंथन, (26 फरवरी 2018)