कच्चे तेल में बढ़त की उम्मीद - एसएमसी

अंतरराट्रीय बाजार में तेजी के रुझान पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ 4,050 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
हाउस्टन में अमेरिकी शेल कंपनियों और ओपेक के बीच होने वाली बैठक से पहले तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है। इस बैठक में तेल की अधिकता को कम करने के लिए विचार विर्मश हो सकता है। ओपेक और रूस द्वारा तेल में उत्पादन में कटौती बावजूद इस वर्ष अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लगी है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार नवंबर में अमेरिकी कच्चे तेल का उ्तपादन 10.057 मिलियन बैरल प्रति दिन के स्तर पर पहुँच गया था, जबकि दिसंबर में 1,08,000 बैरल प्रति दिन कम होकर 9.949 मिलियन बैरल प्रति दिन के स्तर पर आ गया है। अमेरिका में तेल रिगों की संख्या अप्रैल 2015 के बाद पहली बार 800 हो गयी हैं, जिससे तेल उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है। कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 27 फरवरी को समाप्त हफ्तें में सटोरियों ने नाइमेक्स में कच्चे तेल वायदा और ऑप्शन में कुल लॉन्ग पोजिशन में बढ़ोतरी की है। स्पष्ट रुझान के अभाव में नेचुरल गैस वायदा की कीमतें साइडवेज रह सकती है। (शेयर मेंथन, 05 मार्च 2018)