कच्चे तेल में कमजोर शुरुआत की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
एपीआई के अनुसार भंडार आँकड़ों में बढ़ोतरी के अनुमान से कीमतों पर दबाव रह सकतe है और एमसीएक्स में कीमतें 4,020 रुपये के स्तर पर लुढ़क सकती है। अमेरिकी सरकार में मुक्त व्यापार के प्रमुख प्रवक्ता द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद आयात शुल्क लगाने की योजना और विश्व स्तर पर व्यापार युध्द की आशंका से शेयर बाजारों में गिरावट के कारण आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। एपीआई के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 5.661 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी के साथ 426.880 मिलियन बैरल हो गया है। आज आईईए द्वारा भंडार आँकड़ों जारी किये जायेगें। और कुल मिलाकर ओपेक और रूस द्वारा में तेल उत्पादन में कटौती जारी रखने बावजूद तेल बाजार में आपूर्ति पर्याप्त है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में रिकवरी जारी रह सकती है। इसकी कीमतें 181 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अगले हफ्ते में अनुमान से अधिक ठंड की संभावना से माँग में बढ़ोतरी होने के कारण कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में एक महीने की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। (निवेश मंथन, 07 मार्च 2018)