कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त की उम्मीद - एसएमसी

रिगों की संख्या में गिरावट होने से कच्चे तेल की कीमतों बढ़ोतरी हो सकती है।
एमसीएक्स में कच्चे तेल की कीमतें 4,050 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अमेरिका में तेल रिगों की संख्या में कमी और अमेरिकी रोजगार में वृद्धि के बाद ईंधन की माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना से आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा सकती है। बेकर ह्यूज रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कंपनियों ने लगभग दो महीने में पहली बार रिगों की संख्या में 4 की कमी करके 796 कर दिया है। इसी बीच फरवी में अमेरिकी रोजगार में लगभग डेढ़ वर्ष में सबसे अधिक रोजगार की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने में 3,13,000 लोगों को रोजगार मिला। माँग में बढ़ोतरी के कारण नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में रिकवरी है सकती है और कीमतें 182 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। सटोरियों ने नेचुरल गैस वायदा में पाँच हफ्तों में पहली बार कल लॉन्ग पोजिशन में बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)