कच्चे तेल में उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतें एक दायरे में कारोबार कर सकती है, जिनमें उच्च स्तर पर मुनाफावसूली की संभावना है।
एमसीएक्स में कीमतें 4,030 रुपये के स्तर तक पहुँच सकती है। अमेरिकी में ड्रिलिंग में बढ़ोतरी होने से उत्पादन में वृध्दि की संभावना से आज तेल की कीमतों नरमी देखी जा रही है। बेकर हूयूज की रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी तेल रिंगों की संख्या 4 बढ़ कर कुल 800 हो गयी है। अमेरिकी तेल उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही कनाडा और ब्राजील में तेल उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में कटौती का असर नही हो रहा है। आईईए के अनुसार वेनेजुएला में आर्थिक संकट के कारण तेल का उत्पादन 50% कम होकर दो वर्षो के निचले स्तर पर पहुँच गया है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों को 173 के स्तर पर सपोर्ट रह सकता है। अनुमान से कम ठंड के कारण माँग में कमी की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों को मदद मिल सकती है। बेकर ह्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी गैस रिगों की संख्या 1 बढ़ कर कुल 189 हो गयी है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)