बेस मेटल में मजबूत शुरुआत की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
चीन में अनुमान से मैनुफैक्चरिंग आँकड़ों के अनुमान से बेहतर रहने के बाद लंदन में तांबे की कीमतें एक हफ्ते से अधिक उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। लेकिन चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर बढ़ते तनाव के कारण बढ़त सीमित रही। तांबें की कीमतों में 444 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है, जबकि जिंकी कीमतें 216 रुपये और लेड की कीमतें 158 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है। । मार्च में चीन का मैनुफैक्चरिंग अनुमान से अधिक बढ़ा है, क्योंकि जाड़े के मौसम के बाद प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रतिबंध को हटा लिए जाने के बाद उत्पादन और नियंत्रण गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हुई है। चीन के प्रमुख स्मेल्टरों ने 2018 की दूसरी तिमाही के लिए अपने न्यूनतम ट्रीटमेंट और रिफाईनिंग शुल्क में 10.3% की कटौती की है। इस बीच चीन चिली सरकारी कंपनी कोल्डेको ने कहा है कि उसने 2017 में 1.734 मिलियन टन तांबें का उत्पादन किया है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)