अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध से मिल सकती है तेल की कीमतों को मदद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के 4,520-4,450 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
एक ओर अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाये जाने की संभावना से मध्य-पूर्व में तनाव के कारण आपूर्ति के बाधित होने की आशंका से तेल की कीमतो को मदद मिलने की संभावना है। ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाने का फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप 12 मई को करेंगें। दूसरी ओर अमेरिका में तेल उत्पादन में वृद्धि की संभावना से बढ़त पर रोक की संभावना से नाइमेक्स में आज तेल की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 73.14 डॉलर पर स्थिर हैं, जबकि डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 15 सेंट की बढ़त के साथ 67.40 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतें एक दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एमसीएक्स में कीमतों को 192 रुपये के स्तर पर बाधा और 184 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। मई के मध्य तक अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में तापमान में कुछ गिरावट के अनुमान के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। वर्तमान समय में गैस का भंडार वर्ष के मौजूदा समय के सामान्य स्तर से लगभग 29% कम है। अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतें 1.4% की बढ़ोतरी के साथ 2.802 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। (शेयर मंथन 02 मई 2018)