कच्चे तेल में रह सकती है तेजी बरकरार - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में कल की तेजी आज भी बरकरार रहने की संभावना है।
एमसीएक्स में कच्चे तेल की कीमतें 4,780 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 4,850 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के साथ ही अमेरिका द्वारा ईरान फिर से प्रतिबंध के कारण आज ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर नजदीक पहुँच गयी हैं। ईआईए के अनुसार 11 मई को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 1.4 मिलियन बैरल की गिरावट के साथ 432.34 मिलियन बैरल रह गया है। इस बीच ईआईए ने 2018 में विश्व स्तर पर तेल की माँग में 1.5 मिलियन बैरल प्रति दिन की वृद्धि को कम करके 1.4 मिलियन बैरल प्रति दिन कर दिया है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के साइड़वेज कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 190 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है, जबकि 195 रुपये के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। आज निवेशकों की नजर ईआईए के गैस भंडार के आँकड़ों पर रहेगी। इसबीच उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस की कीमतों में तीन महीने के उच्च स्तर से गिरावट दर्ज गयी है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)