तांबे और जिंक सुस्ती, निकल में तेजी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल में, तांबे और जिंक में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है, जबकि निकल की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अप्रैल में चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वर्ष-दर-वर्ष 1.1% कम होकर 59.24 बिलियन युआन हुआ है। तांबें की कीमतों में 465 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 460 रुपये तक गिरावट हो सकती है। अप्रैल में चीन में रिफाइंड तांबें का उत्पादन पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में 12.3% की बढ़ोतरी के साथ 7,78,000 टन हुआ है।
जिंक में साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 208.50 रुपये के स्तर पर सहारा और 211 रुपये के स्तर पर अड़चन का सामना करना चड़ सकता है। लेड़ में साइड़वेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 158 रुपये के स्तर पर सहारा और 162 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। निकल की कीमतों को 975 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है जबकि कीमतें 1,010 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 155-158 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध नही हटाये जाने के बावजूद भंडार में बढ़ोतरी और आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता के संकेत के बाद कल एल्युमीनियम की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)