सीमित दायरे में रह सकती हैं बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

मिले-जूले रुझानों के कारण बेस मेटल में सीमित स्तरों पर कारोबार होने की संभावना है।
तांबें की कीमतों को 462 रुपये के स्तर पर बाधा और 452 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। कांगो ने 2018 की पहली तिमाही में 2,96,717 टन तांबें का उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.20% अधिक है। वहीं जिंक में तेजी के रुझान के साथ 208 रुपये के स्तर पर सहारा और 212 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। लेड की कीमतों को 163 रुपये के स्तर पर सहारा और 167 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
भंडार में बढ़ोतरी के कारण कल जिंक की कीमतों में गिरावट हुई है। एलएमई पंजीकृत वेयरहाउसों में जिंक का भंडार 7% की उछाल के साथ 2,45,750 टन हो गया है, जो नवम्बर के बाद सबसे अधिक है। फरवरी के बाद जिंक के भंडार में 84% की बढ़ोतरी हुई है। निकल में तेजी के रुझान के साथ साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 1,015 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। इसकी कीमतें 1,040 रुपये तक चढ़ सकती है। एल्युमीनिम में साइडवेज कारोबार रहने की संभावना के साथ 153 रुपये के स्तर पर सहारा और 157 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)