ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से कीमतों पर दबाव - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों को गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन के अब तक के उच्च स्तर पर पहुँचने और ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। एमसीएक्स में तेल की कीमतों को 4,400 रुपये के नजदीक सहारा और 4,500 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। यदि जून में होने वाली ओपेक और रूस की बैठक में तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करने पर सहमति हो जाती है तो रूस फिर से कटौती के पहले के स्तर तक तेल उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता है। इस बीच अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन मार्च में 2,15,000 बैरल प्रति से बढ़ कर 10.47 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है, जो एक रिकॉर्ड है। बेकर ह्यूज के अनुसार अमेरिकी तेल कंपनियों ने 1 जून को समाप्त हफ्ते में तेल रिंगों की संख्या 2 बढ़ कर 861 हो गयी है, जो मार्च 2015 के बाद सबसे अधिक है।