बेस मेटल में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
तांबा (नवम्बर) की कीमतों को 410 रुपये के नजदीक सहारा और 420 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच गहराते व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक विकास के पटरी से उतरने की आशंका से लंदन में तांबे की कीमतों में कल 2.6% की गिरावट हुई है, जबकि शंघाई में कीमतें एक वर्षे के निचले स्तर पर पहुँच गयीं। लेकिन आज लंदन में तांबे की कीमतों में 0.6% की बढ़त देखी जा रही है, क्योंकि डॉलर अपने दो हफ्ते के उच्च स्तर से थोड़ा कम हुआ है।
जिंक की कीमतों को 171 रुपये के नजदीक सहारा और 175 रुपये के स्तर पर रुकावट, निकल की कीमतों को 880 रुपये के नजदीक सहारा और 910 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। वहीं लेड की कीमतों को 146 रुपये के नजदीक सहारा और 149 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 145 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है और 150 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)