बेस मेटल के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 456 रुपये के नजदीक सहारा और 466 के नजदीक अड़चन, जिंक की कीमतों को 200 रुपये के नजदीक सहारा और 205 रुपये के करीब अड़चन रह सकती है। चीन के स्मेल्टरों द्वारा उत्पादन में कटौती के कारण भंडार के एक दशक के निचले स्तर पर पहुँचने से आज शंघाई में जिंक की कीमतें लगभग 3% की बढ़ोतरी के साथ साढ़े तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी। चीन में लगभग 13.5 मिलियन टन जिंक का उत्पादन होता है, जो वैश्विक जिंक उत्पादन का लगभग आधा है। एलएमई के वेयर हाउसों में जिंक का भंडार अगस्त के 2,50,000 टन से कम होकर 2,00,000 टन रह गया है जो लगभग 10 वर्षो में सबसे कम है। शंघाई के के वेयर हाउसों में जिंक का भंडार 29,204 रुपये टन रह गया है जो 2007 के बाद सबसे कम है।
निकल की कीमतों को 950 रुपये के नजदीक सहारा और 970 रुपये के स्तर पर बाधा, लेड की कीमतों को 141 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक अड़चन, एल्युमीनियम की कीमतों को 151.50 के नजदीक और 156 रुपये के करीब रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)