बेस मेटल में नरमी का रुझान - एसएमसी

चीन की आर्थिक वृद्धि में धीमेपन की आशंका से बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 445 रुपये के नजदीक सहारा और 453 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। व्यापार युद्धि के गहराते जाने के बीच तीसरी तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि में गिरावट के कारण माँग में कमी की संभावना से लंदन में आज तांबे की कीमतों में एक हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट हुई। विश्व सतर पर वितीय संकट और व्यापार युद्ध के कारण तीसरी तिमाही में चीन की जीडीपी कम होकर 6.5% रह गयी है।
जिंक की कीमतों को 196.25 रुपये के नजदीक सहारा और 202.50 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। एलएमई में केवल जिंक की कीमतों में भी 0.7% की बढ़त दर्ज की गयी। लेड की कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा और 149.50 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। एलएमई में कल लेड की कीमतों में भी 2.2% की गिरावट दर्ज की गयी। निकल की कीमतों को 890 रुपये के नजदीक सहारा और 920 रुपये के नजदीक अड़चन, एल्युमीनियम की कीमतों को 147.15 रुपये के नजदीक सहारा और 150 के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2018)