बेस मेटल में नरमी की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 440 रुपये के नजदीक सहारा और 452 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध की अनिश्चितता बरकरार रहने के कारण कल लंदन में तांबे की कीमतों में 1.5% की गिरावट के बाद आज भी नरमी देखी जा रही है। चीन के राष्ट्रपति ने सोमवार को कम टैरिफ और विदेशों से अधिक आयात का वादा किया है, लेकिन एनालिस्टों को लगता है कि यह कोई नया कदम नही है।
जिंक की कीमतों को 183 रुपये के नजदीक सहारा और 190 रुपये के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 143 रुपये के नजदीक अड़चन, निकल की कीमतों को 850-645 रुपये के नजदीक सहारा और 880 रुपये के नजदीक रुकावट और एल्युमीनियम की कीमतों को 143 रुपये के करीब सहारा और 146 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
रूस की एल्युमीनियम उत्पादक रूसल ने तीसरी तिमाही में 33.8 करोड़ डॉलर का मुनाफा अर्जित किया, जो पिछली तिमाही की तुलना में 55% अधिक है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2018)