कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों को 4,550 रुपये पर सहारा और 4,700 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। ईरान की ओर से तेल आपूर्ति में कमी की भरपायी विश्व के तीन बड़े उत्पादकों के रिकॉर्ड तेल उत्पादन से होने और विश्व स्तर पर आर्थिक धीमेपन की संभावना से माँग में कमी की आशंका के कारण आज तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी।
डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 0.3% की गिरावट के साथ 62.93 डॉलर और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें भी 0.3% की गिरावट के साथ 72.96 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। आगामी दिनों में विश्व स्तर पर आर्थिक धीमेपन की संभावना से माँग में कमी की आशंका से विश्व तेल बाजार में आपूर्ति के अधिक हो जाने की उम्मीद है। ईरान पर प्रतिबंध के कारण तेल बाजार में आपूर्ति की कमी का असर पहले ही समाप्त हो चुका है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है और कीमतें 252-261 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में अधिक ठंड के बाद हीटिंग के लिए गैस की माँग में बढ़ोतरी की संभावना के कारण सोमवार को अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में जनवरी के बाद उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2018)