सीमित दायरे में रह सकती है कच्चे तेल की कीमतें - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

ओपेक द्वारा आपूर्ति में कटौती की संभावना लेकिन अमेरिका में रिकॉर्ड उत्पादन और आर्थिक आउटलुक के बेहतर नही रहने की आशंका के कारण आज नाइमेक्स में तेल की कीमतों में स्थिरता है। 2014 की तेल की कीमतों में भारी गिरावट की आशंका से ओपेक द्वारा तेल आपूर्ति में 1 से 1.4 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती पर विचार किया जा रहा है। बाजार को आशंका है कि विश्व स्तर पर आर्थिक धीमापन रह सकता है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,020 रुपये पर सहारा और 4,140 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। कच्चे तेल की कीमतें अक्टूबर के प्रारंभ के उच्च स्तर से लगभग एक-चैथाई कम हो गयी हैं।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के एक दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है और कीमतें 320-350 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में नवंबर में अनुमान से अधिक ठंड के बाद हीटिंग के लिए गैस की माँग में बढ़ोतरी की संभावना और गैस भंडार में कमी की आशंका के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में लगभग 10% की उछाल दर्ज की गयी थी। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)