बेस मेटल की कीमतों में रह सकती है अस्थिरता - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों को 430 रुपये के नजदीक सहारा और 448 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अगले हफ्ते जी-20 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति की बैठक से पहले दोनो देशों के बीच व्यापार युद्ध के कम नहीं होने के संकेत के बाद आज लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिका ने कहा है कि चीन अपने अनुचित व्यापार में बदलाव करने में असफल रहा है।
जिंक की कीमतों को 186 रुपये के करीब सहारा और 189 के आस-पास अड़चन, लेड की कीमतों को 137 रुपये के नजदीक सहारा और 142 रुपये के नजदीक रुकावट, निकल की कीमतों को 780 रुपये के नजदीक सहारा और 800 रुपये के नजदीक बाधा तथा एल्युमीनियम की कीमतों को 137 रुपये के नजदीक सहारा रह और 140 के करीब बाधा रह सकती है।
इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार विश्व स्तर पर प्राइमरी एल्युमीनियम का उत्पादन सितंबर के 5.301 मिलियन टन की तुलना में अक्टूबर में बढ़ कर 5.414 मिलियन टन हो गया है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)