दिल्ली : हाजिर बाजार में 100 रुपये उछला सोना, चांदी 140 रुपये टूटी

स्थानीय ज्वैलर्स द्वारा खुदरा खरीदारी में बढ़ोतरी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखा गया और भाव 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुएे।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की माँग में कमी के कारण चांदी की कीमतों में 140 रुपये की गिरावट देखी गयी और यह 37,600 रुपये प्रति किलो हो गयी।
व्यापारियों ने बताया कि शादी के मौसम में स्थानीय ज्वैलर्स की माँग ने सोने की कीमतों को उठाया। हालांकि, विदेशी बाजारों में गिरावट के चलते लाभ में कमी देखी गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, 99.9% और 99.5 शुद्धता वाले सोने के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमशः 31, 950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये।
हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 1,235.02 डॉलर प्रति औंस थी, जबकि चांदी 14.45 डॉलर प्रति औंस पर थोड़ी कम थी।
इस बीच, चांदी की तैयार 140 रुपये की गिरावट के साथ 37,600 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी लगभग 26 रुपये बढ़कर 36,394 रुपये प्रति किलो हो गई। चांदी के सिक्कों में 100 रुपये की बिक्री के लिए 100 रुपये की तेजी के साथ 73,000 रुपये और 74,000 रुपये की बढ़ोतरी हुयी। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)