बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल में उच्च स्तर पर बिकवाली का दबाव रहने की संभावना है।

चीन और अमेरिकी व्यापार विवाद के 90 दिनों के भीतर कम होने पर संशय के कारण माँग के कमजोर रहने की आशंका से आज बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है। लेकिन अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यदि 90 दिनों के भीतर विवाद का समाधन नही होता है तो अमेरिका टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकता है।
तांबे की कीमतों को 427 रुपये के नजदीक सहारा और 442 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। शंघाई में फरवरी डिलीवरी के तांबे की कीमतों में 0.7% की गिरावट हुई है। जिंक की कीमतों को 184 रुपये के करीब सहारा और 190 रुपये के आस-पास अड़चन, लेड की कीमतों को 136 रुपये के नजदीक सहारा और 142 रुपये के नजदीक बाधा, निकल की कीमतों को 785 रुपये के नजदीक सहारा और 815 रुपये के नजदीक रुकावट तथा एल्युमीनियम की कीमतों को 139 रुपये के नजदीक और 141 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मथन, 06 दिसंबर 2018)