कच्चे तेल में सुस्ती के संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के साथ खुलने की संभावना है।

ओपेक की बैठक से पहले सुस्त कारोबार के कारण आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। आपूर्ति की अधिकता के कारण अक्टूबर के प्रारंभ से तेल की कीमतों में लगभग 30% की गिरावट के बाद ओपेक तेल आपूर्ति में कटौती करने पर विचार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों को 3,650 रुपये पर सहारा और 3,880 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। सऊदी अरब के नेतृत्व में ओपेक का तेल उत्पादन 2018 के मध्य के बाद से 4.1% बढ़ कर 33.31 मिलियन बैरल हो गया है। ओपेक की वियना में होने वाली बैठक में गैर-ओपेक देश रूस के साथ तेल उत्पादन में कटौती पर विचार किया जायेगा।
नेचुरल गैस वायदा (दिसंबर) की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 305-320 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में आगामी हफ्तों में मौसम के सामान्य रहने के अनुमान के बावजूद नाइमेक्स में गैस की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)