कच्चे तेल में नरमी का रुझान -एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण आज अमेरिकी तेल की कीमतों में स्थिरता है, लेकिन ओपेक द्वारा रूस के समर्थन के इंतजार के बाद तेल उत्पादन में कटौती को लेकर अंतिम फैसले का टाले जाने के कारण कीमतों में नरमी का रुझान पड़ा हुआ है। कल के कारोबार में विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 3% से अधिक की गिरावट हुई है। ईआईए के अनुसार 30 नवंबर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 7.3 मिलियन बैरल की गिरावट के साथ 443.16 मिलियन बैरल रह गया।
कच्चे तेल की कीमतों को 3,580 रुपये पर सहारा और 3,700 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। ओपेक, रूस और अमेरिका का तेल उत्पादन 2017 के अंत के बाद से 3.3 मिलियन बैरल प्रति दिन बढ़ कर 56.38 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है, जो विश्व स्तर पर कुल माँग के लगभग 60% को पूरा करता है।
नेचुरल गैस वायदा (दिसंबर) की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 303-316 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में आगामी हफ्तों में मौसम के सामान्य रहने के अनुमान के बावजूद नाइमेक्स में गैस की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)