बेस मेटल की कीमतों पर दबाव रहने की संभावना - एसएमसी

कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण बेस मेटल की कीमतों पर दबाव रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों को 430 रुपये के करीब सहारा और 442 रुपये के आस-पास अड़चन रह सकती है। चीन और अमेरिकी व्यापार विवाद के कारण चीन द्वारा कच्चे तांबे के आयात में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 3% की गिरावट की रिपोर्ट के बाद आज एशियाई कारोबार में तांबे की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी। चीन ने नवंबर में 4,56,000 टन तांबे का आयात किया है, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 4,70,000 टन आयात किया था। लेकिन अक्टूबर के आयात की तुलना में यह 8.6% अधिक है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 186 रुपये के नजदीक सहारा और 191 रुपये के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 140 रुपये के नजदीक सहारा और 144 रुपये के नजदीक बाधा, निकल की कीमतों को 765 रुपये के नजदीक और 795 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है।
वहीं एल्युमीनियम की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 142 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। चीन ने अक्टूबर की तुलना में 11.7% की बढ़ोतरी के साथ नवंबर में 5,36,000 टन एल्युमीनियम का निर्यात किया है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)