बेस मेटल की कीमतों में तेजी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।

चीन और अमेरिकी व्यापार विवाद में सकारात्मक प्रगति के बाद आज लगभग सभी बेस मेटल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका में निर्मित कारों और ऑटो पुर्जों पर मौजूदा 40% टैरिफ को कम करके 15% करने के लिए चीन तैयार हो गया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर विवाद कम करने का रास्ता खुल गया है।
तांबे की कीमतों को 438 रुपये के नजदीक सहारा और 450 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। नवंबर में चीन की ऑटो बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13.9% कम हुई है, जो पिछले छह वर्षो में सबसे अधिक गिरावट है।
जिंक की कीमतों को 188 के नजदीक सहारा और 192 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। चीन में स्टील उत्पादन में अग्रणी तांगशान शहर ने प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए इस महीने से उत्पादन में कटौती की योजना बनायी है, जिसके कारण चीन के स्टील वायदा की कीमतों में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी है।
लेड की कीमतों को 141 रुपये के नजदीक सहारा और 145 रुपये के नजदीक अड़चन, निकल की कीमतों को 765 रुपये के नजदीक सहारा और 795 रुपये के नजदीक बाधा एवं एल्युमीनियम की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 142 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)