सटोरियों की मुनाफावसूली से तांबे की कीमतों में गिरावट

सटोरियों की मुनाफावसूली से तांबे का वायदा भाव सोमवार को 0.29% टूटकर 440.40 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।


घरेलू हाजिर माँग कमजोर रहने से भी तांबा की कीमतों में गिरावट आई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का फरवरी माह का वायदा 1.30 रुपये या 0.29% के नुकसान से 440.40 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 263 लॉट का कारोबार हुआ।
जानकारों का मानना है कि भागीदारों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने तथा घरेलू हाजिर बाजार में माँग घटने से तांबा की कीमतें नीचे आयी हैं। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)