नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रह सकती हैं बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

लंदन में सभी बेस मेटल की कीमतें वर्ष के निचले स्तर के नजदीक पहुँच गयी हैं। आज समाप्त होने वाली फेड की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना है और वैश्विक वृद्धि दर के धीमा रहने की आशंका से शंघाई में तांबे की कीमतों में तीन महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। विश्व बाजार में नरमी के रुझान को देखते हुए तांबे की कीमतों में 410 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है।
लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। लेड की कीमतों को 136 रुपये के नजदीक सहारा और 140 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। नवंबर में चीन का लेड उत्पादन वर्ष-दर-वर्ष 18.3% बढ़ कर 4,84,000 टन हो गया है। एल्युमीनियम की कीमतों को 134 रुपये के करीब सहारा और 137 रुपये के आस-पास अड़चन, जिंक की कीमतों को 174 रुपये के करीब सहारा और 181 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है।
शंघाई में बिकवाली के कारण जिंक और निकल दोनों की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट हुई है। निकल की कीमतों को 740 रुपये पर सहारा और 770 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)