सीमित दायरे में रह सकते हैं बेस मेटल के दाम - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में सभी बेस मेटल की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं। तांबे की कीमतों को 416 रुपये के नजदीक सहारा और 427 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। इस बीच दक्षिण भारत में तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट के तांबा स्मेल्टर को अदालत ने खोलने का आदेश दिया है, जिसे मई में हिंसक प्रदर्शन के बाद बंद कर दिया गया था। कॉमेक्स में तांबे वायदा में ओपेन इंटरेस्ट दो वर्षो के निचले स्तर पर पहुँच गया है।
लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। लेड की कीमतों को 136 रुपये के नजदीक सहारा और 149 रुपये के करीब रुकावट, एल्युमीनियम की कीमतों को 134 रुपये के आस-पास सहारा और 137 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है।
अमेरिका एल्युमीनियम उत्पादक रूस की रूसल कंपनी सहित रूसी कारोबारी ओलेग डेरिपस्का पर प्रतिबंध हटा सकता है। एलएमई ने भी कहा है कि यदि अमेरिका रूसल पर से प्रतिबंध हटाता है तो वह भी रूसल पर से प्रतिबंध हटा देगा।
इस बीच जिंक की कीमतों को 178 के नजदीक सहारा और 183 रुपये के नजदीक बाधा, निकल की कीमतों को 750 रुपये पर सहारा और 773 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)