एक दायरे में रह सकते हैं बेस मेटल के दाम - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में सभी बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहा है। तांबे की कीमतों को 415 रुपये के नजदीक सहारा और 425 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व तांबा बाजार में अगस्त के 43,000 टन की कमी की तुलना में सितंबर में 1,68,000 टन की कमी की रिपोर्ट के बाद शंघाई और लंदन में तांबे की कीमतों में आज बढ़त देखी जा रही है। लंदन में तांबे की कीमतो में साप्ताहिक आधार पर 1.8% की गिरावट हो रही है।
लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 136 रुपये के नजदीक सहारा और 140 रुपये के नजदीक रुकावट के साथ एल्युमीनियम की कीमतों में 133-132 रुपये तक गिरावट हो सकती है। चीन में एल्युमीनियम उत्पादक कीमतों में हो रही गिरावट और कम होती माँग को लेकर ग्वांक्सी क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं।
रूस की रूसल कंपनी सहित रूसी कारोबारी ओलेग डेरिपस्का पर प्रतिबंध हट सकता है। एलएमई ने भी कहा है कि यदि अमेरिका रूसल पर से प्रतिबंध हटाता है तो वह भी रूसल पर से प्रतिबंध हटा देगा। इस बीच जिंक की कीमतों को 178 रुपये के नजदीक सहारा और 183 रुपये के नजदीक अड़चन एवं निकल की कीमतों को 750 रुपये पर सहारा और 773 रुपये के स्तर पर रुकावट रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)